लखीमपुर में दोहरी हलचल : एक ओर सपाइयों ने सौंपा ज्ञापन , दूसरी तरफ कलेक्ट्रेट गेट पर सरकार का फूंका पुतला

  • प्रख्याति खरे के नेतृत्व में प्रदर्शन, सुरक्षा नदारद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
  • सपा जिलाध्यक्ष राम पाल यादव को पूछताछ के लिए ले गई पुलिस

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ दोहरे मोर्चे पर विरोध दर्ज कराया। एक तरफ जहां सपा प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप रहा था, वहीं ठीक उसी समय कलेक्ट्रेट गेट के बाहर बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक दिया।

वायरल वीडियो ने प्रशासन की सतर्कता पर उठाए सवाल

इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में साफ नजर आता है कि दर्जनों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन के बाहर एकत्र होते हैं और नारों के बीच सरकार का पुतला जलाते हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस दौरान पुलिस या किसी अन्य सुरक्षा बल की कोई तैनाती नजर नहीं आई, जिससे प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्रख्याति खरे के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन

इस प्रदर्शन का नेतृत्व सपा की जिला नेत्री प्रख्याति खरे ने किया। कार्यकर्ताओं ने ‘योगी आदित्यनाथ मुर्दाबाद’ जैसे तीखे नारे लगाए।

राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन, सांसद पर हमले का मुद्दा मुख्य

प्रदर्शन से पहले सपा नेताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को करणी सेना द्वारा जान से मारने की धमकियों और 27 अप्रैल को अलीगढ़ में उनके काफिले पर हुए हमले का उल्लेख किया गया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि इस हमले में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कुछ कार्यकर्ता घायल हुए, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

पीडीए समाज के उत्पीड़न की बात दोहराई

ज्ञापन में सपा ने राज्य में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज पर हो रहे उत्पीड़न की घटनाओं का जिक्र करते हुए योगी सरकार को दलित विरोधी मानसिकता वाली बताया। पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संविधान की आत्मा को कुचला जा रहा है और पीड़ित वर्ग को न्याय नहीं मिल रहा।

प्रशासन ने दिखाई सख्ती, सपा जिलाध्यक्ष से पूछताछ

प्रदर्शन और पुतला दहन की घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया। सूत्रों के अनुसार, सपा के जिला अध्यक्ष राम पाल यादव को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए ले जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

फिलहाल राजनीतिक गर्मी बढ़ी, प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतज़ार

इस पूरे घटनाक्रम ने जिले की राजनीति को गर्मा दिया है। सपा जहां इसे जनता की आवाज बता रही है, वहीं प्रशासन कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ मान रहा है। अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि प्रशासन इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे