क्या आपको नहीं पता, कियारा आडवाणी के लिए ये दिवाली है बेहद स्पेशल

नई दिल्ली। बी-टाउन के फेवरेट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के लिए 2023 की दिवाली बेहद स्पेशल है, क्योंकि इस साल कपल शादी के बाद पहली दिवाली सेलिब्रेट करेगा। सिद्धार्थ और कियारा अपनी पहली दिवाली मुंबई में नहीं, बल्कि दिवाली में मनाएंगे।

दिल्ली में मनेगी कियारा और सिद्धार्थ की पहली दिवाली

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बीती रात दिवाली पार्टी अटैंड करने के बाद 11 नवंबर 2023 को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान कियारा आडवाणी के माता-पिता भी कपल के साथ मौजूद रहा। इससे साफ होता है कि शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ पहली दिवाली अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करने वाले हैं।

सलवार-सूट में खूबसूरत लगीं सिद्धार्थ की लेडी लव

कियारा आडवाणी के माता-पिता ब्लैक आउटफिट में एक-दूसरे को ट्विनिंग कर रहे थे, जबकि अभिनेत्री संस्कारी अवतार में फैंस का दिल चुरा रही थीं। कियारा ने पाउडर पिंक कलर का सलवार-सूट पहना था, जिसे उन्होंने जूती के साथ स्टाइल किया था। टोट बैग, खुले बाल और चश्मे में कियारा दिवाली वाइब्स दे रही थीं। दूसरी ओर सिद्धार्थ कैजुअल लुक में हैंडसम लग रहे थे।

कियारा ने दिल्ली में मनाया था पहला करवा चौथ

सिद्धार्थ की फैमिली दिल्ली में रहती है। ऐसे में कियारा अपने पति सिद्धार्थ के साथ सारे फेस्टिवल दिल्ली में सेलिब्रेट कर रही हैं। बीते दिनों कियारा ने शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ भी दिल्ली में मनाया था और अब वह दिवाली के लिए वहां पहुंच गई हैं।

दिवाली पार्टी में कियारा ने ढहाया था कहर

सिद्धार्थ और कियारा 10 नवंबर की रात फिल्ममेकर अमृतपाल सिंह की दिवाली पार्टी में नजर आए थे। रेड कलर की साड़ी में कियारा बहुत गॉर्जियस लग रही थीं, वहीं सिद्धार्थ अपने लेडी लव के साथ ब्लैक कुर्ता-पायजामा में जच रहे थे। बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने इसी साल 7 फरवरी को राजस्थान में धूमधाम से शादी रचाई थी। कपल ने ‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई