मत मारो मुझे, मैं उससे प्यार करती हूँ..! मुरादाबाद में नाबालिग को सरेआम घसीटते रहे अपने, चीखती रहीं लड़की

मुरादाबाद। यह कोई फिल्म नहीं, यह कोई सीन नहीं, यह हकीकत है। मुरादाबाद के सिहोरा बाजे गांव की गलियों की वो हकीकत जिसने इंसानियत की सांसें रोक दीं।

जहां इज़्जत के नाम पर एक बेटी को बीच सड़क पर खींचकर घसीटा गया, कपड़े फाड़े गए, बाल पकड़कर जमीन पर पटका गया, और वो मासूम बार-बार चिल्लाती रही—”मत मारो मुझे, मैं नहीं छोड़ूंगी उसे, मैं उससे प्यार करती हूँ।”

लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा- ना मां का, ना बाप का, ना भाई का, ना उस भीड़ का, जो तमाशबीन बनी मोबाइल निकालकर वीडियो बनाती रही।

वो वीडियो अब पूरे मुरादाबाद को जलाकर राख कर रहा है। हर फ्रेम, हर चीख, हर धूल के कण में छिपा है एक सवाल- क्या प्यार करना अब गुनाह है? क्या समाज की इज़्जत बेटी के खून से बनती है?

घटनास्थल सिहोरा बाजे गांव, मूंढापांडे थाना क्षेत्र। गांव की गलियों में उठता धूल का गुबार, बीच में एक नाबालिग लड़की रोती हुई, गिड़गिड़ाती हुई, रहम की भीख मांगती हुई। परिजन उसे खींचते हैं, जैसे कोई लाश घसीट रहे हों। चेहरा मिट्टी से लथपथ, आंखों में खौफ, पर जुबां पर सिर्फ एक ही बात- “मैं उससे प्यार करती हूँ, चाहे जो हो जाए। मैं नहीं छोड़ूंगी उसे।”

लातें बरसती रहीं, थप्पड़ों की गूंज गलियों में दौड़ती रही, और मुरादाबाद की हवा भी खामोश हो गई। पुलिस हरकत में आई, लेकिन गांव में सन्नाटा छाया रहा। वीडियो वायरल हुआ सोशल मीडिया पर।

यह भी पढ़े : ट्रैफिक चालान प्रणाली होगी स्वचालित, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकों ने किया अविष्कार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें