डोनाल्ड ट्रंप की पोती काई ट्रंप ने डांस वीडियो से मचाया तहलका, जानिए कौन हैं ये वायरल सेंसेशन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पोती काई ट्रंप इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें वो अपनी दोस्त एम्मा मार्किन के साथ ‘YMCA’ गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में खास बात यह थी कि काई ने अपने दादा ट्रंप के मशहूर डांस स्टाइल को रीक्रिएट किया, जिसने लोगों को खूब प्रभावित किया।

यह वीडियो उनके 18वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले शेयर किया गया था और वायरल होते ही लाखों व्यूज़ बटोर चुका है। हालांकि जहाँ कई लोगों ने उनके आत्मविश्वास और एनर्जी की तारीफ की, वहीं कुछ यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल भी किया।

कौन हैं काई ट्रंप?

काई मैडिसन ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और वैनेसा हेडन की बेटी हैं और डोनाल्ड ट्रंप की सबसे बड़ी पोती हैं। उनका जन्म 12 मई 2007 को न्यूयॉर्क में हुआ था। वह अभी सिर्फ 18 साल की हैं, लेकिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक प्रभावशाली शख्सियत बन चुकी हैं।

स्पोर्ट्स में भी दमदार प्रदर्शन

काई सिर्फ सोशल मीडिया स्टार नहीं हैं, बल्कि एक प्रतिभाशाली गोल्फ खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 2022 ट्रंप इंटरनेशनल पाम बीच वुमन क्लब चैम्पियनशिप और 2024 लेडीज़ क्लब चैम्पियनशिप अपने नाम की। उनका गोल्फ हैंडिकैप +0.5 का है, जो उन्हें एलीट महिला गोल्फरों की सूची में शामिल करता है।

कॉलेज और ब्रांड कोलैबोरेशन

अगस्त 2024 में उन्होंने घोषणा की थी कि वे कॉलेज के बाद मियामी यूनिवर्सिटी की महिला गोल्फ टीम से जुड़ेंगी। इसके अलावा काई ने Callaway Golf और TaylorMade Golf जैसे प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स ब्रांड्स के साथ कोलैब भी किए हैं। 2025 तक उनकी सोशल मीडिया वैल्यू लगभग 1.2 मिलियन डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) तक आंकी गई थी।

राजनीति में भी झलक

जुलाई 2024 में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दौरान, काई ट्रंप ने अपने दादा डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में एक भावुक स्पीच दी थी। उन्होंने ट्रंप को एक परिवारवाले और दयालु दादा के रूप में पेश किया, जिसने लोगों को उनकी इंसानी छवि से रूबरू करवाया।

सोशल मीडिया सेंसेशन

काई ट्रंप के इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं जबकि यूट्यूब पर 1.13 मिलियन सब्सक्राइबर। उनके वीडियो में गोल्फ, फैमिली टाइम और पर्सनल लाइफ की झलक मिलती है, जो यूथ और स्पोर्ट्स लवर्स को खासा आकर्षित करती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन