
Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। यह तब हुआ जब फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर से तीन नागरिक विमानों ने उड़ान भरी।
बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब ट्रंप की सुरक्षा के लिए बनाए गए हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया गया। जैसे ही यह जानकारी मिली, उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने तुरंत एफ-16 लड़ाकू विमानों को भेजा, जिन्होंने नागरिक विमानों को रिसॉर्ट के ऊपर से हटाया।
अमेरिकी सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, राष्ट्रपति के निवास के ऊपर से कोई भी विमान उड़ान नहीं भर सकता है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, तीनों नागरिक विमानों ने ट्रंप के रिसॉर्ट के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, जिसके बाद NORAD ने F-16 विमानों को उड़ाया। इन विमानों ने फ्लेयर्स छोड़े और नागरिक विमानों को प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर किया।
यह पहली बार नहीं था जब ट्रंप के रिसॉर्ट के आसपास हवाई क्षेत्र का उल्लंघन हुआ हो। इससे पहले फरवरी में तीन बार हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया जा चुका है, जिसमें 15 और 17 फरवरी के घटनाक्रम प्रमुख थे, जब दो और एक उल्लंघन की घटनाएँ सामने आईं।















