
Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया है कि भारत जल्द ही रूस से तेल खरीदना बंद कर सकता है। उन्होंने इस कदम को एक ‘अच्छा संकेत’ बताया है। ट्रंप का यह बयान कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।
दूसरी ओर, भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत और रूस के संबंध लंबे समय से स्थिर और मजबूत हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका के संबंध आपसी हितों पर आधारित हैं।
ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात तब कही, जब उनसे भारत पर प्रतिबंध लगाने या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस विषय पर बात करने की योजना के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, “मैंने सुना है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं, लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह एक अच्छा कदम होगा।” उन्होंने आगे कहा कि “हमें देखना होगा कि आगे क्या होता है।”
दरअसल, खबर आ रही है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पैट्रोलियम, भारत पैट्रोलियम सहित भारतीय तेल कंपनियों ने रूस से क्रूड ऑयल खरीदना बंद कर दिया। जिसके बाद अब ट्रंप ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़े : हिमाचल में भारी बारिश! चम्बा में सभी शिक्षण संस्थान बंद, मंडी में पशुशाला और तीन घर गिरे; चार लोग घायल