इजरायल पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, बोले- ‘अमेरिका अपना समर्थन वापस ले लेगा..’; दोस्ती तोड़ने की दी धमकी

Donald Trump on Israel : वेस्ट बैंक पर इजरायली संसद में विधेयक पर मतदान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि अगर इजरायल वेस्ट बैंक पर कब्जा करने की कोशिश करेगा तो अमेरिका उससे अपना समर्थन वापस ले लेगा। ट्रंप से इजरायल के वेस्ट बैंक पर कब्जा करने की कोशिश को लेकर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा कि इजरायल ने ऐसा किया को वह अमेरिका का ‘पूरा समर्थन’ खो देगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘वेस्ट बैंक पर इजरायल का कब्जा नहीं होगा। ऐसा इसलिए भी नहीं होगा क्योंकि मैंने अरब देशों से इस पर वादा किया है। इसलिए अब आप (इजरायल) ऐसा नहीं कर सकते हैं। हमें अरब देशों का बहुत अच्छा समर्थन मिला है। अगर ऐसा हुआ तो इजरायल पूरी तरह से अमेरिका का समर्थन खो देगा।’

 जेडी वेंस भी भड़के

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने वेस्ट बैंक पर इजरायली संसद में मतदान को अपमानजनक करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये बेवकूफाना कदम ट्रंप की नीतियों के खिलाफ है। जेडी वेंस ने कहा कि वेस्ट बैंक पर इजरायली संसद के प्रारंभिक मतदान ने उन्हें आहत किया है, जो हुआ वो मूर्खतापूर्ण था। हमारी नीति साफ है कि वेस्ट बैंक का इजरायल में विलय नहीं होगा।

कब्जे वाले वेस्ट बैंक को इजराइल में शामिल करने के विधेयक की 15 अरब और इस्लामिक देशों ने निंदा की है। कतर के विदेश मंत्रालय ने 15 अरब और इस्लामिक देशों का एक साझा बयान जारी किया है। इस बयान में कब्जे वाले वेस्ट बैंक को इजरायल में शामिल करने से जुड़े दो विधेयकों की तीखे शब्दों में निंदा की गई है।

15 देशों ने जारी किया बयान

इस बयान को जारी करने वाले देश- कतर, जॉर्डन, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, तुर्की, जिबूती, सऊदी अरब, ओमान, गांबिया, फिलिस्तीन, कुवैत, लीबिया, मलेशिया, मिस्र, नाइजीरिया, अरब लीग और ओआईसी हैं। इन देशों ने वेस्ट बैंक में इजरायली कब्जे को अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन कहा है।

वेस्ट बैंक पर 1967 से इसराइल का कब्जा है। हालांकि दुनिया का बड़ा हिस्सा इसे अवैध मानता है। संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च अदालत अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) इजरायली कब्जे को गैरकानूनी करार दे चुकी है। इजरायल की संसद में वेस्ट बैंक से जुड़े विधेयक पेश किए हैं। विधेयक इजरायल को वेस्ट बैंक को अपने में मिलाने का अधिकार देते हैं। इसके शुरुआती चरण पर मतदान हुआ है।

यह भी पढ़े : Pratapgarh Suicide : थाने में शिवम ने चाकू से रेता खुद का गला, पुलिस बोली- चोरी के आरोप में जा चुका है जेल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें