ट्रंप ने पेंटागन में मचाई उथल-पुथल, सेना के ज्वाइंट चीफ्स चेयरमैन को किया बर्खास्त

वाशिंगटन : संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ने पेंटागन में हफ्तों की उथल-पुथल के बीच शुक्रवार को सेना के ज्वाइंट चीफ्स चेयरमैन जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर को बर्खास्त कर दिया। यही पहली बार हुआ है कि प्रशासन बदलने पर देश के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को इस तरह बाहर किया गया है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, परंपरागत रूप से प्रशासन बदलने पर भी देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी की भूमिका से छेड़छाड़ नहीं की जाती। जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर चार सितारा लड़ाकू पायलट हैं। वह यह पद संभालने वाले दूसरे अफ्रीकी-अमेरिकी थे। उनकी जगह सेवानिवृत्त तीन सितारा वायु सेना जनरल डैन केन को लिया जाएगा।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक संदेश में कहा, “आज, मैं यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि वायु सेना के लेफ्टिनेंट जनरल डैन केन को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अगले चेयरमैन के रूप में नामित कर रहा हूं।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन