डोनाल्ड ट्रंप के करीबी ने पाकिस्तान को धो डाला, कहा- ’30 करोड़ की आबादी, अमेरिका को ढेला नहीं देते…’

America : अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने पाकिस्तान और भारत की तुलना करते हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत को नजरअंदाज करना अमेरिका के लिए नुकसानदायक हो सकता है। यह टिप्पणी रिपब्लिकन पार्टी के सांसद रिच मैककॉर्मिक ने वॉशिंगटन में सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दी।

मैककॉर्मिक ने पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तान की आबादी लगभग 30 करोड़ है, लेकिन इसके बावजूद वह अमेरिका में कोई बड़ा निवेश नहीं करता। इसके विपरीत, भारत न केवल विदेशी निवेश को आकर्षित करता है, बल्कि खुद भी अमेरिका में बड़े स्तर पर निवेश कर रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत अमेरिका के लिए आर्थिक और रणनीतिक दोनों दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण साझेदार है।

सांसद ने भारत की प्रतिभा क्षमता की भी प्रशंसा की। उनका कहना था कि भारत न केवल अपने प्रतिभाशाली नागरिकों को विदेश भेजता है, बल्कि ये लोग अमेरिका में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं। खासतौर पर टेक्नोलॉजी, हेल्थ, और रिसर्च जैसे क्षेत्रों में भारतीय टैलेंट ने अमेरिका को मजबूत किया है, और यह अब अमेरिका की ताकत बन चुका है।

इस कार्यक्रम में मौजूद भारतीय मूल के डेमोक्रेट सांसद अमी बेरा ने भी मैककॉर्मिक की बातों का समर्थन किया। बेरा ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की रणनीतिक साझेदारी नहीं बना रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिकी कंपनियां पाकिस्तान में अरबों डॉलर का निवेश नहीं कर रही हैं, जबकि यही निवेश भारत में हो रहा है।

यह भी पढ़े : ‘पापा ने मेरा रेप किया..’ नाबालिग ने जब बड़ी बहन को बताया तो वो बोली- ‘मेरा भी किया बलात्कार’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें