
Donald Trump India Tariff : अमेरिका और भारत के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के मनमाने टैरिफ के आगे भारत झुक नहीं रहा, जो अमेरिकी राष्ट्रपति को परेशान कर रहा है। अब डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया बयान देकर भारत पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब तक टैरिफ का मसला नहीं सुलझता, भारत के साथ कोई ट्रेड डील पर बात नहीं होगी। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब US के एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं कि भारत पर लगातार टैरिफ बढ़ाना अमेरिका के हित में नहीं है।
बुधवार को ट्रंप ने एक नया आदेश जारी कर भारतीय सामानों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ थोप दिया, जिससे कुल टैक्स अब 50% हो गया है। ट्रंप से वॉशिंगटन में ओवल ऑफिस में जब एक पत्रकार ने पूछा कि 50% टैरिफ लगाने के बाद क्या बातचीत शुरू होगी, तो उन्होंने कहा- नहीं, पहले मसला (टैरिफ) सुलझे, फिर बात होगी।
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, पहला 25% टैरिफ 7 अगस्त से लागू हो चुका है, और नया 25% टैरिफ 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त 2025 से शुरू होगा। यह टैक्स अमेरिका में आने वाले ज्यादातर भारतीय सामानों पर लागू होगा, सिवाय उन सामानों के जो पहले से रास्ते में हैं या कुछ खास छूट वाली कैटेगरी में आते हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर भू-राजनीतिक हालात बदलते हैं या भारत कोई जवाबी कार्रवाई करता है, तो ट्रंप इस टैरिफ को बदल सकते हैं।
ट्रंप प्रशासन का कहना है कि भारत का रूस से तेल खरीदना, चाहे सीधे हो या बिचौलियों के जरिए, अमेरिका के लिए खतरा है। इसलिए उन्होंने आपातकालीन आर्थिक कदम उठाए। लेकिन भारत ने भी पलटवार किया। भारत में पीएम मोदी ने जोश भरे अंदाज में कहा, ‘हमारे लिए किसानों का हित सबसे ऊपर है। भारत अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी वालों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा। मुझे पता है, इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है, लेकिन मैं तैयार हूँ, भारत तैयार है।’
भारत लंबे समय से अपने कृषि और डेयरी सेक्टर को अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा से बचाता रहा है, क्योंकि इनसे करोड़ों किसानों की आजीविका जुड़ी है। ट्रंप भारत पर दबाव बनाना चाहते हैं ताकि वह इन सेक्टर्स को खोल दे, लेकिन भारत अपने किसानों के हक में अड़ा हुआ है। यह टकराव अब दोनों देशों के बीच व्यापारिक जंग को और गहरा कर रहा है।
यह भी पढ़े : ट्रंप के टैरिफ बम पर आज पीएम मोदी करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, ले सकते हैं बड़ा फैसला!















