लखीमपुर में कोटेदार की दबंगई : कम राशन देने का विरोध करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की दी धमकी

[ पीड़ित युवक ]

  • पीटने और जान से मारने की धमकी, थाने में भी नहीं मिली फरियाद

लखीमपुर खीरी। जनपद के पसगवां थाना क्षेत्र के गांव नरदी में राशन वितरण में गड़बड़ी का विरोध करना एक कार्डधारक को भारी पड़ गया। गांव निवासी संदीप कुमार ने कोटेदार द्वारा कम राशन देने पर आपत्ति जताई तो कोटेदार ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि डंडे से मारने का भी प्रयास किया। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने सुनवाई नहीं की, बल्कि उल्टा उसे प्रताड़ित किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरदी गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र राजेश कुमार 13 मई को अपनी पत्नी आरती के साथ गांव के उचित दर विक्रेता विपिन कुमार यादव के कोटे पर राशन लेने गया था। संदीप का आरोप है कि कोटेदार एक यूनिट पर 5 किलो की बजाय मात्र 4 किलो राशन दे रहा था। जब संदीप ने इसका विरोध किया तो कोटेदार विपिन यादव भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए डंडे से मारने की कोशिश करने लगा। इतना ही नहीं, कोटेदार ने संदीप को जान से मारने की धमकी भी दी।

संदीप कुमार ने बताया कि जब वह इस घटना की शिकायत लेकर पसगवां थाने पहुंचा, तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि पुलिस ने कोटेदार को थाने बुलाया और पीड़ित पर सुलह-समझौते का दबाव बनाने लगी। जब संदीप ने पुलिस के इस रवैये का विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ पर पटा मारा और कान के नीचे थप्पड़ मार दिया।

पीड़ित का कहना है कि उसने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उसके दोनों कानों का ऑपरेशन हो चुका है, इसके बावजूद पुलिस ने मारपीट की जिससे उसे असहनीय पीड़ा हुई। संदीप कुमार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त कोटेदार के खिलाफ पहले भी कई बार राशन वितरण में अनियमितताओं की शिकायतें उठ चुकी हैं, लेकिन हर बार मामला दबा दिया गया।

यह भी पढ़ें – भारत में कोविड के नए वेरिएंट्स की दस्तक : अब नोएडा में सामने आया मामला, 55 वर्षीय महिला पाई गई संक्रमित
https://bhaskardigital.com/new-variants-of-covid-knock-in-india-now-a-case-has-come-up-in-noida-55-year-old-woman-found-infected/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी