
झाँसी। जनपद झाँसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसरिया में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। परिवारिक विवाद के चलते एक सनकी युवक ने 65 वर्षीय वृद्ध महिला की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बसरिया निवासी मन्नू देवी (65 वर्ष) पत्नी धर्मदास अपने घर पर सो रही थीं। देर रात आरोपी युवक, जो परिवार का ही सदस्य बताया जा रहा है, अचानक आपा खो बैठा और घर के लोगों से झगड़ा करने लगा। जब मन्नू देवी ने झगड़े को शांत कराने की कोशिश की तो युवक ने अचानक कुल्हाड़ी उठाकर मन्नू देवी के गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि हमले के बाद आरोपी युवक ने अन्य परिजनों को भी कमरे में बंद कर दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। आरोपी युवक को पुलिस ने कुछ ही समय में पकड़कर हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस हत्या की साजिश में आरोपी युवक के साथ दो अन्य लोग भी शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने मटका, खून से सनी कुल्हाड़ी और अन्य साक्ष्यों को कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला मानसिक असंतुलन या घरेलू रंजिश का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा।