डोईवाला: बाबा खाटू श्याम वंदना महोत्सव में बही भक्ति की धारा

डोईवाला। श्री श्याम मस्त मंडल की ओर से 12वां ऋषिकेश रोड आशीर्वाद वाटिका के समीप श्री खाटू श्याम बाबा का वंदना महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रचलित कर और बाबा खाटू श्याम का आशीर्वाद लेकर राज्य की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने आयोजन समिति के पदाधिकारियों को भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। सर्वप्रथम हरिद्वार से आए मंच संचालन कर रहे विजय गोयल ने कार्यक्रम की शुरुआत श्रीगणेश वंदना से की। कलाकारों ने भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। बाबा के भजनों पर पूरी रात श्रद्धालु झूमते रहे। फतेहाबाद हरियाणा की भजन गायिका परविंदर पलक ने काली श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा और काली कमली वाले तेरा यार है,

यमुनानगर से आए भजन गायक राधा दास बसंत ने हारे का सहारा, खाटू श्याम बाबा हमारा और नैन तुम्हारे कजरारे और घुंघराले बाल, रूप तुम्हारा देखकर हाल हुआ बेहाल आदि भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। पूरा पंडाल बाबा के जयकारों से गूंजा उठा! कार्यक्रम में टपकेश्वर महादेव मंदिर मुख्य पुजारी दिगंबर भरतगिरी, अशोक महावर, श्री श्याम मस्त मंडल के पदाधिकारी मनुज गुप्ता, राहुल गुप्ता, प्रतीक अरोड़ा, ललित सिंघल, विशाल गुप्ता विपुल गोयल मोहित गोयल गगन नारंग, ईश्वर चंद अग्रवाल,राजेंद्र ताड़ियाल,रामेश्वर लोधी, नगीना रानी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें