पशु प्रेमी सांसद मेनका के संसदीय क्षेत्र में गोशाला में मृत गाय को नोच रहे कुत्ते..

सुलतानपुर । सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशु प्रेमी मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र में एक गोशाला में मृत गाय को कुत्तों के नोंचने की तस्वीर ने लोगों को बिचलित कर दिया है । लाखों रुपए सरकारी मानदेय लेने वाले गोशाला संचालक का कुछ अता पता नहीं है । बताया जा रहा है कि अभी बीते30 दिसंबर को डीएम रवीश कुमार गुप्ता और सीडीओ अतुल वत्स ने इस गोशाला का निरीक्षण किया था । लेकिन उन दोनों अधिकारियों की नजर दुर्दशा की शिकार इस गोशाला में कैद गायों पर नहीं पड़ी । आज जब इस गोशाला के अंदर मृत गाय को नोंच कर कुत्तों के खाने की तस्वीर बाहर आई ,तो अधिकारियों के कान खड़े हो गए और आनन फानन में जांच के आदेश दिए गए हैं ।  फिलहाल यह दिल हिला देने वाली तसवीर  धनपतगंज ब्लॉक स्थित केवटली गौशाला का है।

धनपतगंज ब्लॉक के गांव केवटली में बनी गोशाला के अंदर की तसवीर और एक वीडियो एक सामने आया। जिसमें सरकारी गौशाला में मरे पड़े गौवंश को कुत्ते नोच कर खा रहे हैं। इन गौवंशों की देख-रेख के लिए रखे गए लोग इस क्रूरता को देखने के लिए आंखें बंद किए हुए थे। बीती 30 दिसंबर को डीएम और सीडीओ अतुल वत्स ने इस सरकारी गोशाला का निरीक्षण कर ऑल इज बेल कहा था ।लेकिन उनकी नजर लाखों रुपए सरकारी अनुदान ले रहे इस गोशाला के अंदर भूख से तड़प रहे गोवंशों पर नहीं पड़ी । गोशाला के पास जाकर दोनों अधिकारियों ने अपनी फोटो खिंचवा कर प्रेस नोट जारी कर दिया था । इस गौशाला का शिलान्यास सांसद मेनका गांधी ने एक दिसंबर 2019 को किया था। यह 120 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई है। 

मामले की जांच पशु चिकित्सा अधिकारी को 

 सीडीओ अतुल वत्स ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है।  मामले में बीडीओ और पशु चिकित्सा अधिकारी को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहाकि इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन