
मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। लगातार गर्मी बढ़ने से कुत्ते और बंदरो के काटने के मामले बढ़ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन 70 से 80 लोगों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया जा रहा है।
नगर हो या ग्रामीण क्षेत्र प्रत्येक गली मोहल्लों में आवारा कुत्ते व बंदर घूमते नजर आ जाएंगे कोई भी अनजान व्यक्ति उधर से निकलता है तो कुत्ते ने केवल उन पर भोंकते हैं बल्कि काटने को दौड़ पड़ते हैं। कुत्ते कितने खूंखार हो गए हैं कि गली मोहल्लों के बच्चों को भी नहीं बख्श रहे हैं। गर्मी के चलते शाम या सुबह के समय राहत पाने के लिए लोग छतों पर सोते हैं तो वहां पर खूंखार बंदरों का आतंक पसरा हुआ है बढ़ती गर्मी में कुत्ते और बंदर दोनों खूंखार हो चले हैं। जिससे लोग इनके गुस्से का शिकार हो रहे हैं। सिकंदराबाद संयुक्त चिकित्सालय में प्रतिदिन 70 से 80 और किसी किसी दिन सौ से भी ऊपर का आंकड़ा एंटी रेबीज लगने वालों का पार हो रहा है। इस संबंध में संयुक्त चिकित्सालय अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतिदिन 70 से 80 एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अपना काम लगातार कर रहा है और एंटी रेबीज इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि सुबह 8:00 बजे से एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने का कार्य प्रतिदिन प्रारंभ हो जाता है।उन्होंने कहा कि नगर पालिका को भी अभियान चलाकर ऐसे खूंखार आवारा कुत्ते व बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाना चाहिए। जिससे कि आम लोगों को इनके काटने से बचाया जा सके।










