राकेश रोशन द्वारा बनाई गई २००३ की ” कोई मिल गया ” मूवी ने बॉलीवुड स्क्रीन पर तलहका मचा दिया था | यही वजह है की आज भी उस मूवी की सीरीज “क्रिश” के रूप में जारी है | लगभग तो इस मूवी की हर सीरी सुपरहिट गई है और करोडो का बिज़नेस कर चुकी है | उदहारण के तौर पर आई क्रिश ३ आप जानते ही है | कोई मिल गया में एक एलियन का किरदार बताया गाया था जो एक मानशिक रूप से कमज़ोर आदमी को शक्तिया देता है | मैं लीड तो प्रिटी ज़िंटा और हृथिक रोशन थे लेकिन काफी कम लोगो को पता है की आखिर जादू के पीछे कौन था ?
इंद्रवर्धन पुरोहित जी ने किया था जादू का रोल
जादू के पीछे के अभिनेता “इंद्रवर्धन पुरोहित” थे जो की काफी टैलेंटेड अभिनेता थे और जिनका काफी योगदान हॉलीवुड की बड़ी बड़ी फिल्मो में भी रह चुका था | बड़े दुःख के साथ बताना पड़ रहा है की ये महान अभिनेता अब हमारे साथ नहीं है क्योंकि इनका देहांत वर्ष 2009 में हो चुका था | लेकिन आज भी जब जादू के किरदार को याद किया जाता है तो इंद्रवर्धन पुरोहित को लेकर लोगो का दिल पिघल जाता है और आँखों में आंसू आ जाते है |
क्योंकि ये काफी अच्छे एक्टर थे और काफी टैलेंटेड भी थे | इसी कारण इनको पूरी दुनिया आज भी अपने दिल से याद करती है | बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर देनी वाली इस मूवी ने काफी कमाई की थी और कई इनाम भी हासिल किये थे जिनमे इंद्रवर्धन जी का काफी योगदान रहा |