क्या आपका भी है राफ्टिंग पर जाने का मन…तो ये हैं भारत की 5 बेस्ट जगहें, जरुर जाएं 

अप्रैल का महीना शुरू होते ही गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडी और रोमांच से भरी जगहों की तलाश में लग जाते हैं। ऐसे में रिवर राफ्टिंग एडवेंचर लवर्स के बीच सबसे पसंदीदा एक्टिविटी बन जाती है। लेकिन सवाल ये उठता है — राफ्टिंग के लिए जाएं तो कहां जाएं?

अगर आप भी गर्मियों में कुछ नया और एक्साइटिंग ट्राय करना चाहते हैं, तो ये रहे भारत के 5 सबसे शानदार राफ्टिंग डेस्टिनेशन, जहां आप बजट में रहते हुए भी बेहतरीन अनुभव ले सकते हैं।

1. ऋषिकेश, उत्तराखंड – भारत की राफ्टिंग कैपिटल

अगर राफ्टिंग की बात हो और ऋषिकेश का नाम न आए, तो बात अधूरी रह जाती है।

  • नदी: गंगा
  • क्यों जाएं: दिल्ली और लखनऊ से सीधा कनेक्शन, बजट में राफ्टिंग, शिवपुरी और रिवरसाइड कैंपिंग
  • बेस्ट टाइम: मार्च से जून

यहां 9 से 26 किमी तक के राफ्टिंग रूट मिलते हैं, जो शुरुआती और अनुभवी दोनों के लिए परफेक्ट हैं।

2. लाहौल-स्पीति, हिमाचल प्रदेश – एडवेंचर और सुकून का कॉम्बो

  • नदी: चंद्रा और भागा (मिलकर बनती है चिनाब)
  • रूट: कोकसर से तांडी (लगभग 90 किमी)
  • क्यों जाएं: शांत वातावरण, अनछुए दृश्य, थ्रिलिंग राफ्टिंग
  • बेस्ट टाइम: जून से अगस्त

यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और कठिन राफ्टिंग रूट इसे एक एडवेंचर लवर्स का ड्रीम डेस्टिनेशन बनाता है।

3. लद्दाख, जम्मू-कश्मीर – बर्फीली घाटियों में रोमांच

  • नदी: जंस्कार
  • क्यों जाएं: अद्भुत दृश्य, हाई एल्टीट्यूड राफ्टिंग
  • बेस्ट टाइम: जून से सितंबर

जंस्कार नदी में राफ्टिंग करते समय बर्फीली पहाड़ियों और गहरी घाटियों का नजारा एक अलग ही अनुभव देता है।

4. कोलाड, महाराष्ट्र – वेस्ट इंडिया का राफ्टिंग हॉटस्पॉट

  • नदी: कुंडलिका
  • क्यों जाएं: मुंबई और पुणे से पास, सस्ता और एडवेंचर से भरपूर
  • बेस्ट टाइम: जुलाई से सितंबर (मानसून के समय)

यहां का फ्लो कंट्रोल्ड है, इसलिए ये जगह बिगिनर्स के लिए भी एकदम सही है।

5. तीस्ता रिवर, सिक्किम और दार्जिलिंग – पहाड़ों के बीच बहता रोमांच

  • नदी: तीस्ता
  • क्यों जाएं: पूर्वोत्तर भारत का खूबसूरत नजारा, पैडल राफ्टिंग की सुविधा
  • बेस्ट टाइम: मार्च से मई और अक्टूबर से दिसंबर

यहां की राफ्टिंग के साथ-साथ आप सिक्किम और दार्जिलिंग की खूबसूरती का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

सफर से पहले ध्यान रखें

  • ट्रेंड गाइड के साथ ही जाएं
  • सेफ्टी गियर जरूर पहनें
  • मौसम और पानी के बहाव की जानकारी लेकर ही बुकिंग करें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर