बड़े मंगल पर इन हनुमान मंदिरों के जरुर करें दर्शन, भव्य होता है यहां का नजारा

बड़ा मंगल का पर्व उत्तर भारत, विशेषकर उत्तर प्रदेश में बड़े श्रद्धा-भाव से मनाया जाता है। ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को ‘बड़ा मंगल’ कहा जाता है और इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है। मान्यता है कि इसी दिन प्रभु श्रीराम और हनुमान जी की पहली भेंट हुई थी। इस शुभ अवसर पर देशभर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। आइए जानते हैं उन पावन स्थलों के बारे में, जहां बड़े मंगलवार पर दर्शन करने मात्र से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

1. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर (राजस्थान)

  • स्थान: दौसा जिला, जयपुर से 65 किमी दूर
  • यह मंदिर भूत-प्रेत बाधाओं से मुक्ति दिलाने के लिए प्रसिद्ध है।
  • यहां हर मंगलवार को विशेष अनुष्ठान होते हैं, और श्रद्धालु मानसिक और आध्यात्मिक समस्याओं से राहत के लिए पहुंचते हैं।

2. सालासर बालाजी मंदिर (राजस्थान)

  • स्थान: चुरू जिला, सालासर गांव
  • हनुमान जी की यहां दाढ़ी और मूंछ वाली अनोखी प्रतिमा विराजित है।
  • माना जाता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है।

3. हनुमानगढ़ी (अयोध्या, उत्तर प्रदेश)

  • स्थान: राम जन्मभूमि के निकट
  • 60 सीढ़ियों के बाद स्थित यह मंदिर अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल है।
  • बिना हनुमानगढ़ी के दर्शन के अयोध्या यात्रा अधूरी मानी जाती है।

4. लेटे हनुमान जी मंदिर (प्रयागराज, उत्तर प्रदेश)

  • विशेषता: संगम तट पर 20 फीट लंबी लेटी हुई प्रतिमा
  • हर वर्ष गंगा जल प्रतिमा को स्नान कराती है, जिसे शुभ संकेत माना जाता है।
  • यह मंदिर गंभीर संकटों से मुक्ति का प्रतीक माना जाता है।

5. किला हनुमान मंदिर (लखनऊ, उत्तर प्रदेश)

  • बड़ा मंगल की शुरुआत यहीं से मानी जाती है
  • नवाब आसफुद्दौला के समय एक महिला की मन्नत पूरी होने के बाद से हर साल हनुमान जी के लिए भंडारे और पूजा की परंपरा शुरू हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन