अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें 112 सेवा का: आईजी

नैनीताल। आईजी टेलीकॉम विमला गुंज्याल ने नैनीताल पुलिस की संचार व्यवस्था का गुरुवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संचार शाखा के विभिन्न अनुभागों में मौजूद उपकरणों व अभिलेखों के रखरखाव तथा स्वच्छता का जायजा लेकर, शाखा में नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारियों को आवंटित दायित्वों की समीक्षा की।

निरीक्षण के बाद आईजी ने पुलिस संचार विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों की गोष्ठी ली। गोष्ठी में उन्होने 112 की प्रभाविकता को बढ़ाने,  112 में प्राप्त शिकायतों पर संबंधित थानों को अवगत कराने के बाद फीड बैक लेने, रेडियो शाखा के अंतर्गत आवंटित सरकारी आवासों का रिव्यू करने, और आवश्यकता के बारे में पुलिस मुख्यालय को बताने, सीसीटीवी की उपयोगिता को बढ़ाते हुए प्रो एक्टिव मोड में कार्य करने आदि के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…