सीतापुर में डीएम की सख्ती का असर : CMO ने देर रात किया CHC का औचक निरीक्षण, कमियां देख भड़के

सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर की सख्त कार्यशैली का असर अब जिले के हर विभाग में साफ़ दिखने लगा है। बुधवार की देर रात मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने अचानक पिसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।

सीएमओ के पहुंचते ही स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान परिसर की गंदगी, इमरजेंसी वार्ड की अव्यवस्था और लेबर रूम में प्रसव की कम संख्या देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने नाइट ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स नेहा और अधीक्षक डॉ. संतोष चौधरी को सभी कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।

सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्टाफ को नियमित सफाई, प्रसव कक्ष की सक्रियता बढ़ाने और मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार रखने की सख्त हिदायत दी।

बता दें कि जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर पहले भी देर रात कई स्थानों का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने लहरपुर, जिला अस्पताल और खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया था।
डीएम के अचानक निरीक्षणों से स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर अन्य विभागों में हड़कंप मचा हुआ है।
हर जगह डीएम के नाम की चर्चा सुनाई दे रही है।

जनता में उनके प्रति उत्साह और विश्वास बढ़ा है, जबकि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी सख्ती से परेशान नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि “डीएम साहब बहुत सख्त हैं, लेकिन न्याय करने वाले अधिकारी हैं।

निरीक्षण के दौरान डॉ. पूर्णिक पटेल और फार्मासिस्ट कीर्ति प्रकाश त्रिवेदी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : बिहार में प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू, 1314 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में होगा बंद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें