DM का ‘मिशन शाहपुर’ एक्शन: अनुपस्थित ANM बर्खास्त, कई अफसरों का वेतन कटा

Sitapur : जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. के अचानक निरीक्षण ने सीतापुर के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा भूचाल ला दिया है। बुधवार को डीएम ने बेहटा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) शाहपुर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) का औचक निरीक्षण किया, जहाँ घोर अव्यवस्था और लापरवाही सामने आई। डीएम ने मौके पर ही कई कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।

लेबर रूम में उपकरण नदारद, फाइलें अधूरी

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले लेबर रूम का जायजा लिया। वहाँ पर उन्हें आवश्यक उपकरण और दवाएँ पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलीं। फोकस लैम्प न होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। अभिलेखों के अवलोकन के दौरान भी कई खामियाँ पाई गईं।

डीएम ने अनुपस्थित रहने वाली ANM और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को तत्काल सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कार्यों में लापरवाही बरतने पर आशा को भी सेवा समाप्ति का नोटिस देने का आदेश दिया गया।

अधिकारियों पर सबसे सख्त कार्रवाई:

प्रभारी अधिकारी पर कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में एक माह का वेतन काटने का निर्देश।

BPM, BCPM और BAM पर कार्यों में रुचि न लेने के कारण 15 दिन का वेतन काटा गया।

CHO की वार्षिक वेतन वृद्धि में 5 प्रतिशत की कटौती का आदेश।

MOIC का एक दिन का वेतन काटा गया और स्टाफ नर्स को नोटिस जारी किया गया।

डीएम ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र की जनता को बेहतर उपचार, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और उचित काउंसलिंग सुनिश्चित की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें