यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

  • नकलविहीन और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने के दिये निर्देश
  • अधिकारियों को सतर्क रहने, हर स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश

शाहजहांपुर । जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजेश एस के साथ हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केन्द्र राजकीय इंटर कालेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कक्षाओं में जाकर व्यवस्थाओं को देखा तथा राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने केंद्रो के सीसीटीवी कैमरों को देखा तथा परीक्षार्थियों की उपस्थित सहित अन्य जानकारी ली। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्नपत्र वितरण प्रणाली, सीसीटीवी निगरानी, छात्रों के बैठने की व्यवस्था आदि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने केन्द्र पर उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापक व परीक्षा अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा परीक्षा कक्षों का दौरा कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, स्वच्छता और शांत वातावरण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की सक्रियता की भी जांच की, जिससे कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे।

उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और हर स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा नकलविहीन और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, साथ ही नकल या अनुचित साधनों का उपयोग परीक्षा में न हो यह सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस एवं नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन