उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हरख ब्लाक में खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी गंदगी देखकर भड़क गए। उन्होंने बीडियो को कड़ी फटकार लगाई जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
बीते शुक्रवार को डीएम शशांक त्रिपाठी ने एपीओ मनरेगा, समाज कल्याण कक्ष, प्रेरणा कैंटीन सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया। डीएम शशांक त्रिपाठी ने कार्यालय कक्षों और परिसर में गंदगी देखकर बीडीओ को डांट-फटकार लगाई और परिसर में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिया।
बता दें कि इस दौरान डीएम ने ब्लॉक परिसर में जर्जर भवनों के नियमानुसार ध्वस्तीकरण के लिए भी निर्देशित दिया।