औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे DM शशांक त्रिपाठी, गंदगी देखते BDO पर भड़क गए

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हरख ब्लाक में खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी गंदगी देखकर भड़क गए। उन्होंने बीडियो को कड़ी फटकार लगाई जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

बीते शुक्रवार को डीएम शशांक त्रिपाठी ने एपीओ मनरेगा, समाज कल्याण कक्ष, प्रेरणा कैंटीन सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया। डीएम शशांक त्रिपाठी ने कार्यालय कक्षों और परिसर में गंदगी देखकर बीडीओ को डांट-फटकार लगाई और परिसर में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिया।

बता दें कि इस दौरान डीएम ने ब्लॉक परिसर में जर्जर भवनों के नियमानुसार ध्वस्तीकरण के लिए भी निर्देशित दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी