भास्कर समाचार सेवा
बुलंदशहर। जिला पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। उन्होंने अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए आंगनवाड़ी केंद्रों के कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि जिन अधिकारियों को आंगनवाड़ी केंद्र गोद दिए गए हैं वह नियमित रूप से वह निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या समय से जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध कराएं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर अपनी व्यक्तिगत रूचि लेकर फर्नीचर आदि की व्यवस्था करें। कुपोषण की स्थिति से बाहर निकलने के लिए बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया जाए सभी सीडीपीओ एमओआईसी से संपर्क स्थापित कर लाल श्रेणी के बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराए गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषाहार समय से उपलब्ध कराए जाएं एवं उनकी फीडीग भी पोर्टल पर निर्धारित समय में की जाए आंगनबाड़ी केंद्रों की जियो टैगिंग का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए ,उन्होंने पोषण ट्रैकर पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों की आधार फीडिंग के कार्य में लापरवाही बरतने पर सीडीपीओ बुलंदशहर को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट पीडी डी आरडीए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपायुक्त उद्योग जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी समस्त सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे।