
देहरादून : रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटीएस कॉलोनी में दीपावली के दिन पटाखा जलाने को लेकर हुए विवाद के दौरान शस्त्र लहराने का मामला सामने आया है। घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने लाइसेंसी शस्त्रधारी पुनीत अग्रवाल का हथियार जब्त कर उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया है। साथ ही, शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि “कानून से खिलवाड़ जिले में किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
रिपोर्ट के अनुसार, दीपावली की रात एटीएस कॉलोनी में दो पक्षों के बीच पटाखा जलाने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान निवासी पुनीत अग्रवाल (पुत्र मदन मोहन अग्रवाल, निवासी 144-एल, एटीएस कॉलोनी, निकट आईटी पार्क, देहरादून) ने तैश में आकर अपना लाइसेंसी शस्त्र लहराया। पुलिस की जांच में यह पाया गया कि मामूली विवाद में इस प्रकार शस्त्र प्रदर्शित करना गंभीर लापरवाही है और भविष्य में शस्त्र दुरुपयोग की संभावना को जन्म देता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शस्त्र लाइसेंस संख्या 597/थाना रायपुर (यूआईएन नं. 335601004165002023) को निरस्त करने की संस्तुति की गई थी। डीएम ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शस्त्र जब्त करवा दिया और लाइसेंस निलंबित कर दिया।
घटना से संबंधित दोनों पक्षों को जिलाधिकारी ने तलब किया है। प्रशासन ने यह भी पाया कि लाइसेंस जारी करते समय निर्धारित शर्तों का उल्लंघन हुआ है, जिससे लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया अब तय मानी जा रही है।











