डीएम नितिन सिंह भदौरिया एवं एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया

सितारगं : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सितारगंज ब्लॉक की 287 मतदान पार्टियां बुधवार दोपहर बाद बूथों पर पहुंच गईं। पुलिस बल को भी बूथों पर तैनात किया गया है। वहीं, डीएम नितिन सिंह भदौरिया एवं एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। बुधवार दोपहर से मतदान पार्टियां सितारगंज मंडी परिसर से मतदान स्थलों के लिए रवाना हुईं।

डीएम भदौरिया ने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है। मतदान अधिकारी सतर्कता, निष्पक्षता और आपसी समन्वय के साथ मतदान संपन्न कराना सुनिश्चित करें। मतदान दल को मतदान केंद्रों की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और मतपत्र व मतदान सामग्री का सूची से भली-भांति मिलान करने के निर्देश दिए।

निर्वाचन अधिकारी संजय छिमवाल ने बताया कि सितारगंज ब्लॉक की 287 मतदान पार्टियां 48 बसों के माध्यम से रवाना हुईं, जबकि 29 पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है ताकि आवश्यकता अनुसार उन्हें भेजा जा सके।

आतिथ्य स्वीकार करना निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है
डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भदौरिया ने स्पष्ट किया कि कोई भी मतदान अधिकारी किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेगा और मतदान स्थल पर ही निवास करेगा। उन्होंने साफ कहा कि आतिथ्य स्वीकार करना निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन होगा, और इसमें सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी संबंधित मतदान पार्टियों के बूथों पर पहुंचने की सूचना नियंत्रण कक्ष एवं आरओ को अवश्य उपलब्ध कराएं और मतदान दिवस पर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए निरंतर निगरानी बनाए रखें।

यहां एसडीएम रविन्द्र जुवांठा, ईई पेयजल निगम सुनील जोशी और एआरओ रविंद्र सिंह उपस्थित रहे।

सितारगंज के 287 बूथों पर आज होगा मतदान
सितारगंज ब्लॉक के 126 मतदान केंद्रों के 287 बूथों पर गुरुवार को मतदान होगा। इसमें 86 मतदान केंद्रों के 189 मतदान स्थल संवेदनशील घोषित किए गए हैं, जबकि 40 मतदान केंद्रों के 98 मतदान स्थल अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। कोई भी मतदान केंद्र सामान्य नहीं है।

ये भी पढ़ें:

महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/

बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप