
जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास खंड कार्यालय जालौन का औचक निरीक्षण करते हुए कार्यालयीन व्यवस्था, योजनाओं की प्रगति तथा लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ की स्थिति की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा पटल, जन्म-मृत्यु पंजीकरण पटल समेत अन्य प्रमुख अनुभागों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों से कार्यप्रणाली की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष रूप से क्रेडिट लिंकेज योजनाओं के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जताई। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए ताकि पात्र लाभार्थियों को समय से योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन के उद्देश्य से संचालित योजनाएं ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं, इसलिए इन पर व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करना आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पेंडेंसी का सीधा असर आमजन की योजनाओं में आस्था और प्रशासन की साख पर पड़ता है, अतः इस दिशा में त्वरित और ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय में जनसुविधा, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना के साथ कार्य किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रशांत यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों अब भी मलबे में
https://bhaskardigital.com/tragic-accident-in-jhalawar-rajasthan-5-children-died-due-to-collapse-of-school-roof-dozens-still-trapped-in-the-rubble/
हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी, 200 से अधिक सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-and-landslide-wreak-havoc-in-himachal-more-than-200-roads-closed-loss-worth-crores/