जनसुनवाई : बुजुर्ग की दर्द सुन भावुक हुए डीएम, 24 घंटे में खाते में पहुंची पेंशन की धनराशि

महराजगंज । माता किसी की भी हों, लेकिन उनका सम्मान करना हर किसी का कर्तव्य होता है। यही मिसाल पेश की महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने, जिन्होंने एक बुजुर्ग महिला को अपने पास बैठाकर उन्हें मां का दर्जा दिया। यह भावुक दृश्य हर किसी को छू गया। हाथ में झोला, मैले-कुचैले कपड़ों में लिपटी बुजुर्ग महिला के चेहरे पर पेंशन न मिलने की चिंता और डीएम से मिलने की उत्सुकता साफ झलक रही थी।

स्थान जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय। मौका था जनसुनवाई का। खचाखच भीड़ में हर कोई डीएम साहब से कुछ कहने की ललक लिए बेताब नजर आए। हाथों में प्रार्थना पत्र लिए अपनी बारी की प्रतिक्षा करते दिखे। डीएम साहब हर किसी की फरियाद सलीके से सुनते और मौके पर समस्याओं का निस्तारण भी करते रहे।

इसी दौरान उनकी नजर उस बुजुर्ग महिला लालती की ओर पहुंची। हाथ उठाएं और करीब आने का इशारा किया। एक कर्मचारी को एक और कुर्सी अपने पास रखवाया और उस कुर्सी पर उस बुजुर्ग महिला को बैठने के लिए आग्रह कर डाली। डीएम साहब की बात सुन महिला के पैर ठिठक गए। उसके चेहरे पर मुस्कान की लकीरें झलक उठी।

उम्मीद की रोशनी पाकर महिला प्रफुल्लित हो उठी। जिलाधिकारी के सामने कागज के एक टुकड़े को बढ़ा दिया। डीएम साहब ने पूरे मामले को गंभीरता से समझा। डीएम साहब बोले! माता जी आप निश्चिंत रहें। पास में बैठे स्टोनों रामप्रवेश सिंह को जिला प्रोबेशन अधिकारी से बात कराने का इशारा किया। मोबाइल की घंटी घनघना उठी। डीएम साहब ने सिलसिलेवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बुजुर्गो का सम्मान में कोताही कत्तई बर्दाश्त नहीं होगी। बुजुर्गो और विकलांग लोगों का सम्मान होना चाहिए। डीएम साहब की यह बात हर किसी को एक सीख दे गई।

माता किसी की भी हो। वह हम सभी को जन्म देने वाली माता ही होती है। सरकार ने जो जिम्मेदारी सौंपी है। उस पर खरा उतरना ही हम सभी लोगों का कर्तव्य है। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि उक्त महिला के खाते पेंशन की धनराशि तत्काल भेजी जाए। जिलाधिकारी की बात सुन बुजुर्ग मालती भावविभोर हो गई। बुजुर्ग महिला ने जिलाधिकारी को खूब आशीर्वाद दिया। कहा बेटा तुम्हारा भगवान भला करेगा। यह दृश्य कैंप कार्यालय में मौजूद सभी के मन को झकझोर दिया। सभी प्रसन्नचित नजर आए। ऐसा जिलाधिकारी पहली बार देखा है।

जिन्होंने कुशल व्यवहार से सभी का मन जीत लिया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी कन्हैया लाल यादव ने बताया कि लालती पत्नी स्वर्गीय राम औतार, ग्राम किशुनपुर, विकास खण्ड-निचलौल की रहने वाली है। आप के निर्देश पर लालती पत्नी स्व राम औतार के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से पेंशन की धनराशि 3 हजार रुपए 26 जून को ही निदेशालय द्वारा प्रेषित कर दिया गया है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत