सिकंदराराव में डीएम तथा एसपी ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

  • संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट/प्रधानाचार्य को सुचितापूर्ण ढंग से परीक्षाओं को संपन्न कराने के दिए निर्देश

संदीप पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस/सिकंदराराव। यू०पी० बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने तहसील सिकंदराराव के जे0पी0एस0 इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा श्री महाराज कमल सिंह इंटर कॉलेज में संचालित परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। परीक्षा पारदर्शी, नकल विहीन ढंग से सम्पन्न कराई जा रही है। उन्होंने स्वयं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र तथा पहचान पत्र की जाँच की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम तथा डबल लॉक की सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा कक्ष से सीसीटीवी कैमरे के संचालन की स्थिति की जाँच की। जिसमें सभी सीसीटीवी कैमरे संचालित पाये गये। निरीक्षण के दौरान प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक का निरीक्षण कर उन्होंने संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट/प्रधानाचार्य को सुचितापूर्ण ढंग से परीक्षाओं को संपन्न कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व विद्यालय के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी एवं करने प्रवेश पत्र के अलावा आधार कार्ड से फोटो का मिलान करने के उपरान्त ही परीक्षार्थियों को विद्यालय में प्रवेश दिया जाये। परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए पाया जाता है या नकल करने संबंधी किसी भी प्रकार सामग्री पाई जाती है तो उसके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रश्नपत्र निकालते समय तथा उत्तर पुस्तिकाओं को सील करने की कार्यवाही सी0सी0टी0वी0 की निगरानी में करें। डबल लॉक से प्रश्नपत्र निकालने के पश्चात तत्काल सील करने के निर्देश दिए एवं डबल लॉक कक्ष में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे 24 घंटे संचालित रहने के भी निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डॉ0 बसन्त अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सिकंदराराव अंकुर वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, प्रधानाचार्य, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें