
हर्रैया, बस्ती। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर हर्रैया थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह की की अगुवाई में डीजे संचालकों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद डीजे संचालकों को अश्लील गाने बजाने पर रोक और तय डेसीबल से अधिक ध्वनि पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने डीजे संचालकों से कहा कि विजयदशमी पर्व पर मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के मौके पर निकलने वाली विसर्जन यात्रा के दौरान निर्धारित तथा मानक के अनुसार ध्वनि में चयनित गाने को बजाने, सुरक्षित तथा मानक के अनुरुप ही डीजे साउंड बॉक्स लगाने तथा मधुर ध्वनि में डीजे को बजाने आदि के निर्देश दिए गए। विसर्जन यात्रा के दौरान अश्लील गाने बजाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई हैं। उन्होंने चेतावनी दिया कि अगर किसी ने निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि में डीजे बजाया या समय सीमा का उल्लंघन किया, तो उसके खिलाफ कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उच्च न्यायालय आदेश का सभी को पालने करने की शख्त हिदायत दिया। डीजे संचालकों को नियमों का पालन करने के लिए नोटिस देकर अनुबंध कराया गया । इस दौरान दिवान कपिल देव सिंह, कांस्टेबल जीतेन्द्र शहनी,अजय कुमार,संजय कुमार,चंदन राणा, पंकज यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहें।