दीपावली 2025: लखनऊ में 6 दिन का ट्रैफिक डायवर्जन, इन चौराहों पर रहे सावधान!

Lucknow : दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही राजधानी लखनऊ के बाजारों में खरीदारी की रौनक बढ़ गई है। धनतेरस 20 अक्टूबर, दीपावली 21 अक्टूबर और भैयादूज 23 अक्टूबर के दौरान शहर में लाखों लोग मिठाइयां, पटाखे, सजावट सामग्री और कपड़ों की खरीदारी के लिए उमड़ेंगे। इस बढ़ती भीड़ को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं। ये डायवर्जन आज 18 अक्टूबर से शुरू होकर 23 अक्टूबर तक लागू रहेंगे। इस दौरान प्रमुख चौराहों और बाजार क्षेत्रों में वाहनों पर रोक लगेगी, लेकिन इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई है।

डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि यह व्यवस्था शहर के व्यस्त इलाकों जैसे हजरतगंज, अमीनाबाद, नक्खास और भूतनाथ मार्केट में जाम से बचाव के लिए की गई है। “हमारा उद्देश्य है कि लोग सुरक्षित और सुगम तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंचें। त्योहार की खुशी में कोई व्यवधान न हो,” उन्होंने कहा। इमरजेंसी वाहनों जैसे एम्बुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली बसें और शव वाहनों को विशेष अनुमति होगी। ऐसे मामलों में वाहन चालक ट्रैफिक कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अपडेट चेक करें और वैकल्पिक रूट्स का इस्तेमाल करें।

प्रमुख रुकावटें: इन रास्तों से बचें

डायवर्जन के तहत शहर के कई महत्वपूर्ण चौराहों पर वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी। यहां मुख्य रोक वाले रूट्स की सूची है:

रोक वाला रूटविवरण
हैदरगंज/सआदतगंज से नक्खास तिराहाथ्री व्हीलर, विक्रम और टेंपो नादान महल रोड होकर यहियागंज, रकाबगंज, पुल से अमीनाबाद की ओर नहीं जा सकेंगे।
पॉलिटेक्निक चौराहा से भूतनाथ मार्केटभूतनाथ तिराहा से दाहिने मुड़कर जाने पर रोक।
कलेवा चौराहा से गार्डन बेकरी तिराहाबाएं मुड़कर भूतनाथ मार्केट की ओर रोक।
मनोज पांडेय चौराहा से पत्रकारपुरमबाएं मुड़कर जाने पर रोक।
हुसड़िया चौराहा से पत्रकारपुरम चौराहासीधी आवाजाही पर रोक।
लीला सिनेमा रोड से बैंक ऑफ इंडिया तिराहाबाएं अल्का तिराहा से बाएं हजरतगंज की ओर रोक।
सप्रू मार्ग से डनलप तिराहाअल्का तिराहा की ओर रोक।
सिकंदराबाग चौराहा से शाहनजफ रोडसहारागंज मोड़ से बाएं डनलप, बैंक ऑफ इंडिया होते अल्का तिराहा की ओर रोक।
परिवर्तन चौक से हजरतगंजसीधी आवाजाही पर रोक।

वैकल्पिक रूट्स: इन रास्तों से पहुंचें आसानी से

रोक के बीच फंसने से बचने के लिए पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं। इनका पालन करने से आपका सफर सुगम रहेगा:

वैकल्पिक रूटविवरण
नक्खास तिराहा से अमीनाबादमेडिकल क्रॉस, मेडिकल कॉलेज चौराहा, शाहमीना तिराहा होकर जाएं।
भूतनाथ तिराहा से भूतनाथ मार्केटसीधे लेखराज मार्केट चौराहा से दाहिने नीलगिरी चौराहा से दाहिने मुड़कर।
गार्डन बेकरी से भूतनाथ मार्केटसामने से नीलगिरी चौराहा से बाएं लेखराज मार्केट चौराहा से बाएं।
मनोज पांडेय चौराहा से पत्रकारपुरमदयाल पैराडाइज चौराहा से हुसड़िया चौराहा होकर।
हुसड़िया चौराहा से पत्रकारपुरमसीधे दयाल पैराडाइज चौराहा होकर।
बैंक ऑफ इंडिया तिराहा से हजरतगंजदाहिने डनलप तिराहा से सहारा मॉल की ओर।
डनलप तिराहा से हजरतगंज/शाहनजफबाएं बैंक ऑफ इंडिया होते हजरतगंज या दाहिने सहारा मॉल होते शाहनजफ रोड।
सहारागंज मोड़ सेसीधे चिरैयाझील होते।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा सेचिरैयाझील होकर सिकंदराबाग।

अटल चौक से डीएम आवास: नो-स्टॉप जोन, पार्किंग पर सख्ती

चारबाग से आने वाले वाहन अटल चौक से बाएं मेफेयर तिराहा, अल्का तिराहा की ओर जा सकेंगे, लेकिन अटल चौक से डीएम आवास के बीच का इलाका नो-स्टॉप जोन घोषित किया गया है। यहां कोई वाहन रुक नहीं सकेगा, ताकि सुरक्षा और प्रवाह बना रहे। इसी तरह, नीलकंठ मोड़ से आर्यन रेस्टोरेंट तक और आर्यन रेस्टोरेंट से नीलकंठ की ओर आवाजाही पर रोक लगेगी।

लालबाग चौराहा से मेफेयर तिराहा होते लालबाग से बाल्मीकि तिराहा (थाना हजरतगंज के सामने) से बाएं मुड़कर केडी सिंह स्टेडियम से आगे जा सकेंगे। डीसीपी दीक्षित ने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों पर चालान और वाहन जब्ती की कार्रवाई होगी।

पार्किंग के लिए ये स्पॉट: जाम से दूर रहें

बाजारों में पार्किंग की समस्या न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है:

  • हजरतगंज बाजार के लिए: परिवर्तन चौक से आने वाले वाहन हिंदी संस्थान से बाएं मुड़कर सरोजनी नायडू पार्क की भूमिगत पार्किंग में पार्क करें।
  • लीला सिनेमा क्षेत्र: हजरतगंज में शॉपिंग करने वालों के लिए लीला सिनेमा रोड से मल्टीस्टोरी पार्किंग के पिछले गेट से प्रवेश करें। पार्किंग के बाद अगले गेट (मोतीमहल साइड) से पैदल निकलें।

ये पार्किंग स्पॉट्स सीसीटीवी से लैस हैं और 24×7 निगरानी में रहेंगे। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि इन दिनों शहर में 20-30% ज्यादा वाहन सड़कों पर होंगे, इसलिए पैदल चलने या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

सलाह: सुरक्षित त्योहार मनाएं

लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे जीपीएस ऐप्स जैसे गूगल मैप्स का इस्तेमाल करें और रीयल-टाइम अपडेट्स के लिए पुलिस के ट्विटर हैंडल @lkopolice या व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें। “दीपावली की रोशनी के साथ सड़कों पर भी सुरक्षा का दीया जलाएं,” डीसीपी ने कहा। अगर आपको कोई समस्या हो, तो तुरंत हेल्पलाइन पर कॉल करें।

इस डायवर्जन से शहर के ट्रैफिक फ्लो को 40% तक बेहतर बनाने का लक्ष्य है, ताकि आपका त्योहार बिना किसी झंझट के चमकदार रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें