मंडल कार्यक्रम प्रबंधक ने सफाई कर्मियों के साथ की बैठक, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का दिया निर्देश

अहरौरा, मिर्जापुर। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन होना चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरते। उक्त बातें एसबीएम के मंडल कार्यक्रम प्रबंधक सूर्य प्रकाश यादव ने सफाई कर्मियों के साथ बैठक लेते हुए कहा। सोमवार को नपा कार्यालय में सूर्य प्रकाश यादव के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह एवं अवर अभियंता दीपक यादव सभासद कुमार आनंद द्वारा वार्ड सुपरवाइजरो को प्रशिक्षत किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 से संबंधित टूलकीट विस्तृत रूप से समझाया गया एवं तैयारियों की समीक्षा की गई।

इस दौरान सफाई नायकों को निर्देशित किया गया कि कमर्शियल एरिया में सुबह शाम दोनों समय सफाई होना चाहिए। नगर में (स्वच्छता लक्षित इकाई) की साफ सफाई अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। जिससे नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में जीएफसी वन स्टार व ओडीएफ डबल प्लस में अच्छी रैंकिंग प्राप्त हो सके। कुमार आनंद ने कहा कि नगर के नाले नालियों पर जाली होनी चाहिए।

नालियों मे प्लास्टिक का थैला मलबा नहीं होना चाहिए। नगर में प्लास्टिक के उपयोग पर रोकथाम लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के तहत प्रत्येक घर से गीला सूखा कचरा अलग अलग लिया जाना चाहिए। सैनिटरी अपशिष्ठ एवं खतरनाक अपशिष्ट को अलग से एकत्रित कर उसका वैज्ञानिक विधि से निस्तारण कराया जाना चाहिए।

नगर के सभी सामुदायिक शौचालय मानक के अनुरूप होने चाहिए। सभी के संचालनों में पानी, प्रकाश, सैनिटरी वेंडिंग मशीन,इंसीनरेटर इत्यादि की व्यवस्था के साथ ही दिव्यांगजनों हेतु अलग सीट उपलब्ध होने चाहिए। इस दौरान जेई जल विकास बिंद, मृत्युंजय, चंदन, दर्शन सिंह, संदीप सिंह, कृष्णा केसरी, धनंजय, नारायण, बिंदु अन्य रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर