मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब का कठौता झील और कुकरैल नदी का औचक निरीक्षण

लखनऊ : मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज कठौता झील व कुकरैल नदी में डी-शिल्टिंग/ड्रेजिंग के किये जा रहे कार्यों का जायजा लेने के मद्देनजर किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान कठौता झील में पुकलेण्ड/मशीनरी उपकरणों द्वारा शिल्ट की सफाई होते हुए पाया गया। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मशीनरी व मेनपावर की संख्या में बढोत्तरी करते झील से शिल्ट की सफाई युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि शिल्ट सफाई के उपरांत झील में पानी की कैपेसिटी में तीन गुना बढ़ोतरी हो जाएगी।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने कुकरैल नदी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि भीखमपुर से खुर्रम नगर तक डी-शिल्टिंग होना है, जिसकी टोटल लंबाई 4.4 किलोमीटर है। उन्होंने उपस्थित सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डेढ़ महीने में कुकरेल नदी की डी-शिल्टिंग करा लिया जाए। जिससे वर्षा ऋतु में जल भराव की समस्या न उत्पन्न होने पाए। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर