मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने गेहूं क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

लखनऊ। मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने मंगलवार को गेहूं क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय गेहूं क्रय केंद्र बंथरा (मोहनलालगंज) कृषक सेवा केंद्र मऊ (मोहनलालगंज) का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने गेहू क्रय केंद्रों के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों का गेहू क्रय का भुगतान बिना किसी विलम्ब के समय कराया जाये। उन्होंने कहा कि गेहू क्रय के उपरान्त 48 घण्टे में किसानों का भुकतान सभी संबंधित संस्थाएं करना सुनिश्चित करे। छोटे और मध्यम वर्गी किसानों से प्राथमिकता के आधार पर गेहू क्रय किया जाये। सभी गेहू क्रय केन्द्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संचालन किया जाये।

उन्होंने निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारी प्रत्येक सप्ताह गेहू क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे और प्रतिदिन क्रय सेन्टरों का फीडबैक लेते रहे। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न होने पाये।

मंडलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक क्रय केन्द्र पर उपकरणों व इलेक्ट्रॉनिक काँटा, बोरो की उपलब्धता शतप्रतिशत सुनिश्चित रहे साथ ही उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुरूप पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापरक गेहू क्रय एवं कृषकों को त्वरित भुगतान कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी गेहू क्रय केंद्रों पर होल्डिंग व बैनर भी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये साथ ही उन्होंने कहा कि सेंटर वाइज गेहू क्रय का संबंधित अधिकारी द्वारा स्वयं समीक्षा किया जाय। उन गेहू खरीद केंद्रों पर विशेष फोकस किया जाए, जिन केंद्रों कि पिछले वर्ष लक्ष्य के सापेक्ष खरीद अच्छी नहीं हुई ।

उक्त के पश्चात संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2025-26 का गेहूं समर्थन मूल 2425 रुपया प्रति कुंतल है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मार्केटिंग वाले सेंटर के लिए गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी किया जाए साथ ही सभी गाड़ियों में जीपीएस लगा होना चाहिए। मौके पर गेहूं विक्रय कर रहे किसानों से वार्ता करके जानकारी लिया कि गेहूं विक्रय करने में किसी प्रकार की कठिनाई तो नहीं आ रही है। किसानों द्वारा बताया गया कि संबंधित केन्द्रों पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रों पर किसानों के लिए गुड़ व पेयजल की व्यवस्था भी रखी जाए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर