भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ लोकेश एम के द्वारा स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत हो रहे कार्यों एवं नगर की साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया गया। अम्बाला रोड से गुरूनानक इण्टर कॉलेज होते हुये ईदगाह अम्बाला रोड पुल से पहले तक खुदाई का कार्य दोनों ओर पूर्ण हो चुका है किन्तु खुदाई वाले स्थानों पर मिट्टी/मलबे के ढेर लगे हुये है और कई स्थानों पर बडे-बडे पाईप भी पडे है जिन्हें देखकर मण्डलायुक्त द्वारा नगर निगम एवं आर0सी0सी0 डवलपर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिये गये कि मलबा एवं फालतू पडे पाईपों को तत्काल हटवाया जाये। जल निगम द्वारा सीवर पाईप लाईन डाली गयी है किन्तु जहां पर लाईन डाली गयी है वहां पर मिट्टी को समतल नहीं किया गया। ज्ञातव्य है कि मण्डलायुक्त द्वारा पूर्व में किये गये निरीक्षण के समय भी मिट्टी को समतल किये जाने के निर्देश दिये गये थे। किन्तु अभी तक कार्य न होने पर मण्डलायुक्त द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की गयी। मण्डलायुक्त द्वारा नगर निगम एवं जल निगम के अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्था आर0सी0सी0 डवलपर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया गया कि दिन में तीन चार बार पानी का छिडकाव कराते हुये तथा कम से कम 5-6 रोलर चलवाकर बालू, बजरी एवं सीमेन्ट का मिश्रण डलवाकर सडक का समतलीकरण कराया जाये तथा शहर में अन्य स्थानों पर जहां सडक को तोडकर पाईप लाईन डलवाने का कार्य किया गया है, वहां पर भी यही प्रक्रिया अपनायी जाये। मण्डलायुक्त के द्वारा नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये कि शहर में जहां-जहां भी डिवाईडर बने है उनकी साफ-सफाई करायी जाये तथा डिवाईडरों के किनारें पडी मिट्टी/कूडे को उठवाकर समुचित साफ-सफाई करायी जाये। सीवर लाईन की खुदाई के कारण जाम घंटाघर एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में जाम की स्थिति बनी हुयी है जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक (यातायात) एवं अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम (नगरीय) को निर्देश दिये गये कि आपस में समन्वय स्थापित कर यातायात व्यवस्था सुचारू करायी जाये। आमजन को किसी प्रकार की तकलीफ न हो। हसनपुर चौराहें से आगे बलियाखेडी ब्लॉक के पास तालाब के चारों ओर पाथ-वे बनाने का कार्य का भी मण्डलायुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया तथा इसकी धीमी प्रगति पर रोष व्यक्त करते हुये मुख्य अभियन्ता नगर निगम सहारनपुर को कार्य की गति बढवाते हुये इसे तत्काल पूर्ण कराये जाने एवं तालाब में जमा गंदे पानी का निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त के साथ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नोडल अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता स्मार्ट सिटी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम एवं आर0सी0सी0 डवलपर्स प्रा0लि0 के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित रहे।