जेल में बंद सांसद राकेश राठौर से मिलने पहुंचे जिलाध्यक्ष, न्यायिक विधिक कार्रवाई पर हुई चर्चा

  • नहीं आए प्रदेश अध्यक्ष तो मिले जिलाध्यक्ष व उनके पुत्र
  • स्वास्थ्य तथा न्यायिक विधिक कार्रवाई पर हुई चर्चा
  • करीब एक घंटा तक चली मुलाकात

सीतापुर। दिल्ली में चुनाव प्रचार तथा तबीयत ठीक ना होने के चलते कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज सीतापुर नहीं आए। जिससे उनके स्थान पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी तथा सांसद पुत्र रत्नेश राठौर ने जिला जेल में बंद सांसद राकेश राठौर से मुलाकात की। जेल के अंदर करीब 50 मिनट तक सभी के बीच वार्ता हुई। जिसमें स्वास्थ्य से लेकर चल रहे मुकदमें पर चर्चा हुई तथा जनता को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर सांसद ने आने वाले सहयोगियों को निर्देशित किया।

बताते चलें कि जिला जेल में बंद कांग्रेस के सांसद यौन शोषण के आरोपी राकेश राठौर से मिलने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को सीतापुर आने वाले थे लेकिन उनकी तबीयत खराब होने तथा दिल्ली में चुनाव प्रचार में जुटे होने के कारण सीतापुर नहीं आ सके। उनके स्थगित होने वाले कार्यक्रम को लेकर यहां तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई।

उनके ना आने पर उनके स्थान पर पूर्व कार्यक्रम के अनुसार जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी, संसद के सहयोगी वसी अहमद, सांसद पुत्र रत्नेश राठौर जिला जेल पहुंचे और करीब 50 मिनट तक उनसे वार्ता की। जिला जेल के अंदर से निकलने के बाद में जब पत्रकारों से जिला अध्यक्ष रूबरू हुए तो उनके सवालों का जवाब देते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि सांसद पूरी तरीके से स्वस्थ हैं।

उन्होंने सबसे पहले जनता के विषय में पूछा कि जनता को कोई परेशानी या तकलीफ तो नहीं है उन्होंने अपने सहयोगी वसी अहमद को निर्देशित करते हुए कहा है कि जनता को कोई तकलीफ ना होने पाए जो भी पत्र लिखने हो उनके लिए पत्र लिखते रहें, जो भी वह समस्या लेकर आए उनके समाधान कराए जाते रहे। इसके अलावा न्यायिक चर्चा पर वार्ता हुई तथा उनके स्वास्थ्य को लेकर भी वार्ता की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल