जिला पंचायत अध्यक्ष की मेहनत सफल, स्वास्थ्य मेले में 500 चिकित्सक करेंगे मरीजों का उपचार

अयोध्या : जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह व उनके प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने नगर के अवध इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो मार्च को आयोजित होने वाले वृहद स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए संपर्क अभियान छेड़ दिया है। जिले के विभिन्न प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित अन्य गणमान्य लोगों से संपर्क कर जरुरतमंदों को शिविर तक पहुँचाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन, अवध प्रांत एवं श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास मिलकर कर रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह के प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, डॉ0 राम मनोहर लोहिया संस्थान, पीजीआई, कल्याण सिंह कैंसर संस्थान समेत विभिन्न ख्यातिलब्ध प्राइवेट संस्थाओं के लगभग 500 चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध रहेंगे, जो कि मरीजों की जांच, परामर्श और इलाज मुफ्त में करेंगे। इस दौरान चश्मा वितरण, आयुष्मान कार्ड पंजीकरण, आभा आईडी पंजीकरण आदि भी किया जाएगा। इस स्वास्थ्य मेले में न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोलाजी, हेमाटोलॉजी, स्त्री रोग विभाग, अस्थि रोग, मानसिक रोग, नेत्र रोग, सर्जरी, डेंटल और बाल तो जैसे सभी विभागों के सीनियर चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के बेसिक ब्लड जांच की भी सुविधा यहाँ पर प्रदान की जाएगी।

यह स्वास्थ्य मेला दर्शन नगर स्थित मेडिकल कालेज के बगल में अवथ इंटरनेशनल स्कूल में प्रात: नौ बजे से सायं चार बजे तक आयोजित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories