जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में जनपद में संचालित अपंजीकृत मदरसों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को इस विषय में कड़े दिशा-निर्देश जारी किए।जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में संचालित अपंजीकृत मदरसों का पूरा विवरण प्रस्तुत करें। इस कार्य में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए मदरसों का सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।साथ ही, पंजीकृत मदरसों की जांच के लिए भी निर्देश दिए गए, जिसमें एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुपालन, मिड-डे मील, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर जोर दिया गया।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, उप मुख्यालय शालिनी नेगी और विकासनगर के उप जिलाधिकारी विनोद कुमार उपस्थित थे। इसके अलावा उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, डोईवाला की अपर्णा ढौंडियाल और ऋषिकेश की स्मृति परमार वर्चुअल माध्यम से जुड़े। जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जनपद में संचालित सभी मदरसों के संचालन में नियमों का सख्ती से पालन हो।
खबरें और भी हैं...
उत्तराखंड: सफेद चादर से ढकी पहाड़ियां.. शीतलहर चली, मैदानी इलाको में बूंदा -बांदी
उत्तराखंड, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, रुद्रप्रयाग
झूलते तारों को अलविदा : यूरोप की तर्ज पर अब बिजली दौड़ेगी जमीन के नीचे
देश, उत्तराखंड, देहरादून
उत्तराखंड में जनवरी 2025 से यूनिफॉर्म सिविल कोड होगा लागू
उत्तराखंड, देहरादून