
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा केन्द्र नेशनल इंटर कालेज धनौरी, हरिओम सरस्वती इंटर कॉलेज और जीजीआईसी ज्वालापुर का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा को शांति पूर्ण ढंग से संचालित करने व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
शनिवार को जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह पहले परीक्षा केन्द्र नेशनल इंटर कालेज धनौरी पहुंचे। वहां पर हाईस्कूल के रंजन कला, सूचना प्रद्यौगिकी और इंटरमीडिएट की रसायन विज्ञान की सम्पन्न करायी जा रही परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने हरिओम सरस्वती इंटर कालेज धनौरी एवं जीजीआईसी ज्वालापुर का निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्रों में जिलाधिकारी ने निरीक्षण करने के बाद दोनों परीक्षा केन्द्रों में शांति पूर्ण एवं नकलविहीन हो रही परीक्षा से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे।
इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि हरिओम सरस्वती इंटर कॉलेज में हाइस्कूल की सूचना प्रौद्योगिकी के 2 विद्यार्थी के पंजीकरण हैं दोनों उपस्थित हैं। रंजन कला में 99 विद्यार्थियों का पंजीकरण है, जिसमें से 94 विद्यार्थी उपस्थित हैं। इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान में 176 विद्यार्थियों का पंजीकरण है, उनमें से उपस्थित 167 विद्यार्थी ओर 9 विद्यार्थी अनुपस्थित थे। जीजीआईसी ज्वालापुर में हाईस्कूल की सूचना प्रौद्योगिकी के 74 विद्यार्थियों का पंजीकरण है जिसमें से 73 विद्यार्थी उपस्थित है एक विद्यार्थी अनुपस्थित था। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, मुख्य व्यक्ति वित्तीय अधिकारी सुदेश कुमार, विजेंद्र कुमार, अजब सिंह, पूनम राणा उपस्थित थे