जिलाधिकारी ने किया नवीन मंडी सीतापुर का निरीक्षण: किसानों की सुविधा व पारदर्शिता पर दिया विशेष जोर

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने नवीन मंडी सीतापुर, खैराबाद में राजकीय गेहूं केन्द्र एवं नवीन गल्ला मण्डी बिसवां का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मंडी में मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।

जिलाधिकारी ने सीतापुर नवीन गल्ला मण्डी में गेहूं विक्रय हेतु पहुंचे किसान हरभजन सिंह से संवाद किया और सत्यापित खतौनी की जानकारी मोबाइल ऐप के माध्यम से जांचकर व्यवस्था की पारदर्शिता को परखा। साथ ही नवीन गल्ला मण्डी बिसवां में किसानों से फोन से वार्ता करते हुये कहा कि वह अपने गेहूं का सरकारी केन्द्रों पर ही विक्रय करें। खैराबाद में विक्रय करने आये कृषकों से वार्ता करते हुये कहा कि अन्य कृषकों को भी प्रेरित करें कि वह अपना-अपना गेहूं सरकारी केन्द्रों पर ही विक्रय करें।

उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर लेखपाल व कानूनगो किसानों को सरकारी मंडी में गेहूं विक्रय के लिए प्रेरित करें और उन्हें सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराएं। उपजिलाधिकारी सदर एवं उपजिलाधिकारी बिसवां को निर्देशित किया गया कि लेखपाल प्रत्येक खरीद केंद्र पर जाकर प्रतिदिन खरीदे गए गेहूं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि खरीद की निगरानी सटीक रूप से की जा सके। साथ ही खरीद की गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए, जिससे अधिक से अधिक किसान इस व्यवस्था से लाभान्वित हो सकें।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसानों को उनके गेहूं का भुगतान समय से किया जाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक असुविधा न हो। उन्होंने खाद्यान्न क्रय पंजिका का अवलोकन कर उसकी प्रविष्टियों की समीक्षा की और मौके पर मौजूद किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं व सुझाव भी सुने।जिलाधिकारी ने मंडी व्यवस्था पर निरंतर निगरानी बनाए रखने और किसानों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार, उपजिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने गेहूं की फसल कटाई की स्थिति का लिया जायजा –

  • गेहूं के फसल की कराई क्रॉप कटिंग
  • 45 कुंतल प्रति हेक्टेयर उत्पादन का अनुमान

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की देखरेख में गेहूं की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़ों के संकलन को लेकर ब्लॉक एलिया के ग्राम पंचायत पीतपुर में गेहूं की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया। क्षेत्रीय लेखपाल ने पीतपुर के कृषक राजपाल सिंह, गाटा संख्या-321 एवं कृष्ण कुमार पांडे, गाटा संख्या-333 के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के 10×10×10 मीटर का समबाहु त्रिभुज का प्लॉट बनावाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल की क्रॉप कटिंग कराई। उ

न्होंने गेहूं की खंधाई कराकर उसकी तौल भी कराई, जिसमें 26.260 किलो ग्राम की फसल राजपाल सिंह के खेत प्राप्त हुई जिसमे 60.4 कुंतल/हेक्टर की फसल होगी और कृष्ण कुमार पांडे के खेत से 19.400 किलो ग्राम की प्राप्त हुई जिसमें 45 कुंतल/हेक्टेयर की फसल प्राप्त होगी। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के गांव में क्रॉप कटिंग के निरीक्षण के दौरान फसल नपाई, कटाई, सीसीई एग्री ऐप पर ऑनलाइन फीडिंग आदि बिंदुओं की जानकारी अपर सांख्यिकी अधिकारी से ली। इसके साथ में संबंधित अधिकारी ने किसानों से आग्रह किया कि किसान अपनी फसलों का बीमा और किसान पंजीकरण अवश्य कराएं, जिससे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।

वहीं मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की देखरेख में गेहूं की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़ों को लेकर ब्लाक खैराबाद के ग्राम पंचायत असोधर में गेहूं की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया। क्षेत्रीय लेखपाल ने ग्राम अशोदर के कृषक अतिमुन निशा, गाटा संख्या 307, मोहम्मद कय्यूम खां गाटा संख्या 296, नईम बेग गाटा संख्या 491, साहिर खाँ गाटा संख्या 488 के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के 10 × 10 ×10 मी का समबाहु त्रिभुज का प्लॉट बनवाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल की क्रॉप कटिंग करवायी।

उन्होंने गेहूं की खंडाई कराकर उसकी तौल भी कराई जिसमें 18.640 किलोग्राम अतिमुन्निशा के खेत में प्राप्त हुई जिसमें 46.6 कुंतल प्रति हेक्टेयर की फसल का आकलन हुआ मोहम्मद कय्यूम के खेत में 19.200 किग्रा फसल प्राप्त हुई जिसमें 48 कुंतल प्रति हेक्टेयर की फसल का आकलन हुआ। इसी प्रकार क्रमशः नईम और शाहिर खान के खेत में 18.600 किलोग्राम और 18.900 किलोग्राम गेहूं की फसल प्राप्त हुई जिसमें क्रमशः 46.5 कुंतल प्रति हेक्टेयर व 47.25 कुंतल प्रति हेक्टेयर की फसल का आकलन हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्र के गांव में क्रॉप कटिंग के निरीक्षण के दौरान फसल नपाई, कटाई, सीसीई ऐप पर ऑनलाइन फीडिंग आदि बिंदुओं की जानकारी अपर सांख्यिकी अधिकारी से ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर