हाथरस/सादाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र चौधरी घनश्याम सिंह चारक इंटर कॉलेज नगला हरनाम एदलपुर सादाबाद, आर0बी0एस0 इंटर कॉलेज सादाबाद तथा सादाबाद इंटर कॉलेज सादाबाद में संचालित परीक्षा का भ्रमण कर जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान चौधरी घनश्याम सिंह चारक इंटर कॉलेज नगला हरनाम एदलपुर सादाबाद के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में कुल 314 छात्र/छात्राओं में से 268 छात्र/छात्राऐं परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे तथा 46 छात्र/छात्राऐं अनुपस्थित पाये गये। आर0बी0एस0 इंटर कॉलेज सादाबाद के प्रधानाचार्य भगवान स्वरूप शर्मा ने बताया कि विद्यालय में कुल 195 छात्र/छात्राओं में से 167 छात्र/छात्राऐं परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे तथा 28 छात्र/छात्राऐं अनुपस्थित पाये गये तथा सादाबाद इंटर कॉलेज सादाबाद के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया है कि 184 छात्र/छात्राओं में से 167 छात्र/छात्राऐं परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे तथा 17 छात्र/छात्राऐं अनुपस्थित पाये गये।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा कक्ष से सीसीटीवी कैमरे के संचालन की स्थिति की जाँच की। जिसमें सभी सीसीटीवी कैमरे संचालित पाये गये। निरीक्षण के दौरान प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक का निरीक्षण कर उन्होंने संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट/प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि परीक्षा को सुचितापूर्ण संपन्न कराना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षा हेतु लगाई गई है यदि वह परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहते हैं तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे, प्रधानाचार्य, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
महाकुंभ 2025, बड़ी खबर
यूपी उपचुनाव: ‘बाबा साहेब के अपमान का जवाब हैं 7 सीटें’-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर
महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली सीट से दर्ज की जीत
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर