सीतापुर में जिलाधिकारी ने बैंक का किया निरीक्षण: दिए आवश्यक दिशा निर्देश

  • पात्रों के दिये जाने वाले ऋण की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश
  • एक सप्ताह में आने वाले आवेदनों का निस्तारण करने के दिये निर्देश

सीतापुर। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचकर पात्रों के दिये जाने वाले ऋण की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि जो भी आवेदन प्राप्त हुये हैं, उनका निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर कर दिया जाये। उन्होंने लम्बित पड़े प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर सभी प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।

साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि यदि किसी आवेदनकर्ता के दस्तावेजों में कोई कमी या कम है तो संबंधित लाभार्थी को अवगत अवश्य कराया जाये। आवेदन करने वाले लाभार्थियों को ईधर-उधर भटकाया न जाये, उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाये। साथ ही अपना व्यवहार आवेदनकर्ता के लिये मधुर रखें।

बिना किसी ठोस कारण के आवेदन निरस्त न किये जायें तथा आवेदनकर्ता से फोन पर वार्ता भी करें। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से संबंधित दस्तावेजों की सूची सभी बैंकों में लगाये जाने हेतु निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग संजय सिंह सहित संबंधित बैंक के अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर