जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पुरूष व जिला महिला अस्पताल का किया निरीक्षण

उरई। जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज जिला अस्पताल पुरुष व जिला अस्पताल महिला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था, साफ-सफाई और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने आपातकालीन कक्ष, जनरल वार्ड, महिला वार्ड, दवा वितरण कक्ष और पैथोलॉजी लैब का दौरा किया। उन्होंने मरीजों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने पर जोर देते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अस्पताल में टोकन व्यवस्था लागू है, डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, जिससे मरीजों को पता चल सके कि उनका नंबर कब आएगा। उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया कि पैथोलॉजी लैब को नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही, जिला महिला अस्पताल की लैब को प्रथम तल से ग्राउंड तल पर स्थानांतरित करने के आदेश दिए, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान वाटर कूलर बंद पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित बाबू के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, अस्पताल परिसर में व्यवस्थाएं होने के बावजूद उनके संचालन में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने सीएमएस को कड़े निर्देश जारी कर कहा कि अस्पताल परिसर में स्थापित वाटर कूलर, पंखा, एसी आदि के सुचारू संचालन के लिए जिम्मेदार कर्मचारी तैनात किए जाएं।जिलाधिकारी ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्देश दिया, जिससे अवैध रूप से खड़े वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई की जा सके।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, पुरुष सीएमएस आनंद उपाध्याय, महिला सीएमएस सुनीता बनौधा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई