
- ड्रोन से होगी निगरानी, फोर्स तैनात
सीतापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था को लेकर हाई-लेवल बैठक हुई, जिसमें सख्त निर्देश दिए गए कि नवरात्र के दौरान जिले में शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जिले के सभी उपजिलाधिकारी और सभी क्षेत्राधिकारियों को आदेश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो।
अपराधियों पर कड़ी नजर, ड्रोन से निगरानी –
जनपद के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। जमानत पर छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अगर कोई पूर्व अपराधी या अराजक तत्व गड़बड़ी करने की कोशिश करता है, तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाएगा।और कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।
अफवाह फैलाने वालों पर सीधी कार्रवाई –
सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की तैयारी है। भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों को सीधे कानूनी शिकंजे में लिया जाएगा। साइबर सेल को पूरी तरह एक्टिव कर दिया गया है, और यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
सड़कों पर उतरेगी फोर्स, हर इलाके में गश्त –
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने स्पष्ट किया कि जिले में सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कस्बों में लगातार गश्त बढ़ाई जाएगी और उपद्रवियों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया है। पुलिस ने अशांति फैलाने वालों की सूची तैयार कर ली है, और इनपर 24 घंटे नजर रखी जाएगी।
कहीं भी अनावश्यक भीड़ नहीं, हर गतिविधि पर नजर –
जिलाधिकारी ने साफ कहा कि अनावश्यक भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी। धार्मिक स्थलों और बाजारों में भीड़ नियंत्रण के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस व प्रशासन हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखेगा, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।
सख्त चेतावनी-गड़बड़ी की तो सीधा एक्शन –
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वे कोई भी हों। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और जिले में किसी भी अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।