महराजगंज। जनपद में बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के कक्षा 01 से 12 में अध्ययनरत छात्रों के अपार आईडी निर्माण के संदर्भ में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाचार्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधन को कड़ा निर्देश देते हुए फरवरी के अंत तक न्यूनतम 75% छात्रों की अपार आईडी बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विद्यालयों में विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित कर उनसे अपार आईडी के निर्माण के संदर्भ में सहमति पत्र प्राप्त कर, आईडी निर्माण के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने शून्य प्रगति वाले विद्यालयों को चेतावनी देते हुए अपार आईडी के निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जिन परिषदीय विद्यालयों में 90% से अधिक मामले लंबित हैं, उनमें प्रधानाचार्यों का वेतन रोकने के कार्यवाही करें। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि अपार आईडी शासन की शीर्ष प्राथमिकता है और विद्यालय इसको गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करें। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक पी.के. शर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।