संदीप पुंढीर
हाथरस। नगरीय निकाय से संबंधित योजनाओं यथा साफ-सफाई की व्यवस्था, विकास/निर्माण कार्यों, प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना, सामुदायिक शौचालयों के संचालन तथा आदर्श नगर पंचायत बनाने के संबंध में अधिशासी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने विकास/निर्माण कार्यों कि प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदनो की संख्या कम होने तथा लक्ष्य एवं प्राप्त आवेदनो के सापेक्ष लोन स्वीकृति करने की प्रगति अत्यंत खराब होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी वक्त करते हुए समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायतो को कैंप लगाकर अधिक से अधिक पात्र लोगों के आवेदनों को ऑनलाइन कराते हुए नियमानुसार लोन स्वीकृत करने की कार्यवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर निकायो में कराए जा रहे निर्माण कार्यो की प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्माण तथा विकास कार्यों से संबंधित प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नगर पालिका नगर/पंचायतो में बनाए जा रहे पार्कों में लंबित कार्य को तत्काल पूर्ण कराते हुए आम जनमानस के लिए खोलने के निर्देश दिए।
नगर निकायों में बनाए गए सामुदायिक शौचालयों को बेहतर ढंग से संचालित करने एवं नगर क्षेत्र की गलियों, नालियों, शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों, पार्कों, आदि स्थानों की नियमित रूप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। नगर पंचायत मैण्डू, सासनी, सहपऊ, नगर पालिका परिषद सिकंदराराव में (एम.आर.एफ.) मैंटेरियल रिकवरी फैसिलिटी का निर्माण कार्य पूर्ण न होने तथा नगर पंचायत मुरसान, सादाबाद में एम.आर.एफ. निर्माण कार्य की कार्यवाही प्रारंभ न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। स्वच्छता के संबंध में सिटीजन फीडबैक में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि./रा. डॉ. बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सादाबाद शिव सिंह, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट वेद सिंह चौहान, प्रशासनिक अधिकारी राजेश अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस/सिकंदराराव अनिल कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हसायन, पुरदिल नगर, अधिशासी अभियंता जल निगम आदि उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
दीपोत्सव 2024: अयोध्या में दीपों की रोशनी, राम की वापसी का ऐतिहासिक पल
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर
मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या, प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से आए प्रभु श्रीराम का किया तिलक
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर