जिलाधिकारी ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा
बुलंदशहर/सिकंदराबाद। जिला अधिकारी बुलंदशहर ने सिकंदराबाद संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।जिसमें गंदगी पर नाराजगी प्रकट करते हुए बाकी व्यवस्था पर संतोष जताया। सोमवार की दोपहर अचानक जिलाधिकारी सीपी सिंह सिकंदराबाद के संयुक्त चिकित्सालय में जा पहुंचे। जिलाधिकारी को देख अस्पताल में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने ओपीडी, इमरजेंसी, दवाइयों का वितरण डिलीवरी रूम, रजिस्टर की जांच आने वाले मरीजों की संख्या पर व्यवस्था आदि का जायजा लिया। इस दौरान नेत्र जांच कार्यालय में व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने पर नाराजगी प्रकट की और उन्हें तुरंत सुधार लेने के आदेश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने कॉविड के व्यवस्था का भी जायजा लिया जिसमें ऑक्सीजन प्लांट को भी चलवा कर देखा इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट की चाबी मिलने में काफी देरी हुई साथ ही ऑक्सीजन प्लांट के ऑपरेटर की मौजूदगी नहीं होने पर भी नाराजगी प्रकट कर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। सीएचसी अधीक्षक नरेंद्र सिंह के दूसरे कस्बों में ऑपरेशन में जाने पर डॉ दिव्या शर्मा ने डीएम को व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम सिकंदराबाद राकेश कुमार सिंह, डॉ किंजल राय भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने मीडिया से भी अस्पताल में सुधार करने के संबंध में सुझाव भी मांगे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi