भास्कर समाचार सेवा
पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने विकास भवन पौड़ी में स्थापित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला विकास कार्यालय में निरीक्षण के दौरान मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए अनुश्रवण किया। इस दौरान उन्होंने जॉब कार्ड वेरिफिकेशन, आधार आदि की जानकारी लेते हुए कम प्रगति वाले विकासखंड थलीसैंण एवं कल्जीखाल को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में रखे गए अग्निशमन यंत्र को बदलने तथा कार्यालय के बाहर वॉल पेंटिंग करवाने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण खंड कार्यालय में स्थापना अनुभाग, अवर अभियंता कक्ष का निरीक्षण के साथ ही कार्मिक उपस्थिति पंजिका की भी जांच की तथा कर्मचारियों को नियमित रूप से उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय में गंदे कोई को देखते हुए नाराजगी जाहिर कर कार्यालय में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास भवन के मुख्य गेट को ठीक करने, झाड़ियों की साफ सफाई करने तथा गेट के बाहर सड़क के किनारे वॉल पेंटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास भवन के समीप निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण करते हुए भवन की डीपीआर, निर्माणदायी संस्था का नाम, संबंधित ठेकेदार को भुगतान की गई धनराशि, निर्माण कार्य में विलंब होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित ठेकेदार को एक माह में सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, वरिष्ठ सहायक निखिल कठैत आदि उपस्थित थे।