
Bijnor : जिलाधिकारी जसजीत कौर ने माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों के अनुपालन में बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में 04 नवंबर 2025 से बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर गणना प्रपत्रों के वितरण एवं प्राप्ति का कार्य संपन्न किया जा रहा है। उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों/मतदाताओं से अपील की कि अपने संबंधित गणना प्रपत्र को भरकर यथाशीघ्र संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करा दें।
उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता को गणना प्रपत्र एक से अधिक स्थानों से प्राप्त हुए हैं, तो वह केवल एक ही गणना प्रपत्र भरेगा। माननीय आयोग के निर्देशों के अनुपालन में समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आगामी 25 नवंबर 2025 तक अपने-अपने बूथों से संबंधित मतदाताओं के कम से कम 60 प्रतिशत गणना प्रपत्रों को ऑनलाइन/डिजिटाइज करने का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने बताया कि जनसामान्य की सुविधा के लिए आयोग द्वारा https://ceouttarpradesh.nic.in/
वेबसाइट पर वर्ष 2003 की निर्वाचक नामावली डाउनलोड कर अपना नाम देखा जा सकता है। इसके साथ ही गणना प्रपत्र को https://voters.eci.gov.in/
के Enumeration Form में जाकर ऑनलाइन भी भरा जा सकता है।
उन्होंने जनसामान्य का आह्वान करते हुए कहा कि वह स्वयं भी ऑनलाइन SIR के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाई गई वेबसाइट पर अपने आवेदन में निर्धारित जानकारियाँ भरकर स्वयं अपलोड कर सकते हैं।










