डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मत्स्य समिति की बैठक संपन्न

बाराबंकी। डीआरडीए स्थिति गांधी सभागार में गुरूवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मत्स्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 के 06 लाभार्थियों द्वारा “उद्यमी एवं निजी फर्म” की श्रेणी चयनित किये जाने पर मत्स्य निदेशालय द्वारा जिला स्तरीय समिति से पुनः सत्यापन कराकर उन्हें प्रथम किश्त का भुगतान किये जाने की संस्तुति पर चर्चा की गयी।

जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य द्वारा जिला स्तरीय समिति को अवगत कराया गया कि उक्त 06 लाभार्थियों द्वारा जनसेवा केन्द्र से विभागीय पोर्टल पर आनलाइन प्रक्रिया में त्रुटिवश “उद्यमी एवं निजी फर्म” की श्रेणी के विकल्प चयन कर दिये जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। जबकि वास्तव में वे मत्स्य पालन करना चाहते है। तथा वे “उद्यमी एवं निजी फर्म” की श्रेणी के नहीं है।

उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि 04 लाभार्थियों द्वारा 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है तथा शेष 02 लाभार्थियों द्वारा कार्य कराये जाने की सहमति दी गयी है। जिला स्तरीय समिति द्वारा समस्त 06 लाभार्थियों को प्रथम किश्त भुगतान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी।

बैठक में जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, अधिशाषी अभियन्ता, सिचाई विभाग सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी